मनासा: घर-घर पहुंची मतदाता सूची की जांच, मनासा एसडीएम ने एसआईआर सर्वे का किया निरीक्षण
मनासा में एसआईआर सर्वे की बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी अपडेट कर रहे हैं. अभी किसी दस्तावेज़ की कॉपी नहीं ली जा रही केवल आधार कार्ड समेत अन्य मान्य दस्तावेज़ों से सत्यापन किया जा रहा है।शनिवार को एसडीएम किरण आंजना ने बीएलओ ,आंगनवाड़ी,नगर परिषद व अन्य अधिकारियों की बैठक की साथ ही वार्ड में चल रहे सर्वे कार्य का निरक्षण कर जानकारी ली ।