घाघरा: एचडीएफसी बैंक परिवर्तन दल ने प्रदान के साथ किया बुरजू गाँव का क्षेत्रीय भ्रमण
Ghaghra, Gumla | Nov 5, 2025 घाघरा प्रखंड के बुरजू गाँव में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पानी संरक्षण एवं कृषि सुदृढ़ीकरण परियोजना का क्षेत्रीय भ्रमण एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन दल एवं प्रदान संस्था की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त परियोजना घाघरा प्रखंड के 20 गाँवों में 190 किसानों के साथ संचालित की जा रही है।