तिजारा: भिवाड़ी लायंस क्लब ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 114 लोगों की जांच, ECG और X-रे जैसी सुविधाएं भी शामिल
Tijara, Alwar | Nov 29, 2025 लायंस क्लब भिवाड़ी ने सीएमडी ग्रुप इंडिया के प्रांगण में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शनिवार दोपहर 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में कुल 114 लोगों ने अपनी जांच करवाई। इसमें ब्लड प्रेशर शुगर फेफड़ों की जांच हड्डियों की घनत्व जांच, नेत्र जांच ईसीजी और एक्स-रे जैसी सेवाएं शामिल थी। सावित्री गौतम ने शिविर का संचालन किया।