टामटिया गांव में खेल-खेल में एक ही परिवार के 7 बच्चों ने जहरिले बीज का सेवन कर लिया,परिजनों ने बताया कि 2 वर्षीय पुजा पुत्री लालु और 3वर्षीय जगदीश पुत्र लालु,3 वर्षीय शिवानी पुत्री हिरालाल,5 वर्षीय पप्पू पुत्र कचरू,5 वर्षीय वासु पुत्र नाथु , 3 सोनाक्षी पुत्री राजु , 3 वर्षीय रूदाक्षी पुत्री राजु निवासी टामटिया का उपचार करने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती ।