गौरिहार: महयाबा में खनिज निरीक्षक का दिखावटी निरीक्षण, केन नदी पर अवैध उत्खनन जारी, वीडियो वायरल
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे छतरपुर जिले के महयाबा में खनिज निरीक्षक अशोक द्विवेदी ने अचानक निरीक्षण तो किया, लेकिन केवल कुछ ट्रैक्टरों पर औपचारिक कार्रवाई कर चलते बने। वहीं पास ही केन नदी पर बड़े पैमाने पर जारी अवैध रेत उत्खनन को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार नदी में कई प्वॉइंट्स पर लिफ्टर डालकर ट्रैक्टरों से लगातार रेत निकाल रहे।