कामां: कामां के बझेरा गांव में रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक महिला की हुई मौत
कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बझेरा में दो पक्षों में रविवार शाम 7 बजे रास्ता रोकने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान एक महिला की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार दोपहर 12 बजे से गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज।