मेहनगर: रंगडीह के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग से परेशान होकर किया विरोध प्रदर्शन, शासन-प्रशासन के अधिकारियों से लगाई गुहार
आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज क्षेत्र के रंगडीह गांव के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग बीते वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं । इस संबंध में संबंधित अधिकारियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई । परंतु यह क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग नहीं बनवाया गया ।