लहार: लहार के मुरावली और रावतपुरा में 4 युवकों ने 2 युवतियों से किया दुष्कर्म, पुलिस ने FIR दर्ज की
Lahar, Bhind | Nov 10, 2025 लहार अनुभाग के दमोह थाना इलाके के मुरावली गांव में दो आरोपी युवकों ने अपनी मां के घर आई युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए जिस मामले में दबोह थाना पुलिस ने FIRदर्ज कर ली है दूसरा मामला रावतपुरा का है जहां एक युवती के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ उसका बलात्कार किया जिस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है