दीगोद: बूढादीत पुलिस ने एक गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
Digod, Kota | Dec 1, 2025 जिले की बूढादीत पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे एक गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटा से सोमवार शाम 5 जारी प्रेसनोट में बताया गया कि कोटा न्यायालय से एक मामले में गिरफ्तारी वारंटी रामहेतार पुत्र चितया मीना को पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट होने पर गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया।