तारापुर: खड़गपुर तारापुर सड़क चौड़ीकरण में सुरक्षा में लापरवाही से बढ़ रहा हादसों का खतरा, 15 महीने बाद भी कार्य अधूरा
खड़कपुर तारापुर मुख्य सड़क पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा चौड़ीकरण एवं पुलिया निर्माण कार्य 15 माह से जारी है, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्य की गति धीमी है और निर्माण स्थल पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है.