शिकोहाबाद: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद शिकोहाबाद में हाई अलर्ट, SP ग्रामीण अनुज चौधरी ने CO के साथ किया पैदल मार्च
शिकोहाबाद नगर में एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने सीओ शिकोहाबाद अरुण चौरसिया के साथ पैदल मार्च किया। यह पैदल गस्त नगर के प्रमुख बाजारों में की गई। इस दौरान एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी वाहनों को रोककर लोगों से पूछताछ करते नजर आए। उनके साथ एसएचओ अनुज राणा और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।