सिराथू: फसय्या तालाब में अजगर दिखने पर सैकड़ों की भीड़ जमा, वन विभाग नदारद, पुलिस बनी तमाशबीन
शनिवार की दोपहर दारानगर कस्बा के फसय्या तालाब में एक विशाल अजगर देखने को मिला है। जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए यह एक विशाल अजगर था जो खतरनाक था।पुलिस मौके पर पहुंची और तमाशा देख चली गई। इलाके के दो युवकों ने हिम्मत करके इस अजगर को पकड़ा और बोरी में भरकर सड़क किनारे रख दिया।सूचना कई बार देने के बाद भी वन विभाग टीम नहीं पहुंची है।