देवीपुर: आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय बुद्धेश्वरी नवान्न मेला
देवीपुर प्रखंड के बूदेश्वरी तीन दिवसीय नवान्न मेला आज से प्रारंभ हो गया यह मेला प्रत्येक वर्ष अगहन माह में नया धान होने के बाद आयोजित की जाती है आज प्रथम दिन आसपास के दर्जनों गांव के किसान नया धान का चूड़ा और दही गुड माता बुद्धेश्वरी को अर्पण किया वही इस मेले में झारखंड बिहार बंगाल समेत कई उन राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं जहां माता का दर्शन कर मेला का आनं