कासगंज: एसजीएम जूं हाई स्कूल से जयपुर खाटूश्याम की यात्रा की बस को इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सोरों कस्बे के एसजीएम जूं हाई स्कूल के बच्चों का एक ग्रुप खाटूश्याम की यात्रा करने के लिए बस से रवाना हुआ है। इस यात्रा की बस को सोरों थाने के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। वहीं इंस्पेक्टर ने यात्रा में शामिल बच्चों को पानी की बोतल व बिस्कुट पेकेट वितरित किए। शनिवार की शाम 4:00 बजे मिली है।