उरई: ग्राम सैंदनगर निवासी बेटे की हत्या के लिए पिता ने जिंदगी भर लड़ी कानूनी जंग, न्याय देखने से पहले पिता की हो चुकी मौत
Orai, Jalaun | Sep 17, 2025 बुधवार की शाम 5:00 बजे न्यायालय से जानकारी प्राप्त हुई,जहां कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैंददनगर में एक बेटे की रेस में तरीके से बेतवा नदी में डूब कर मौत हो गई थी और पिता ने हत्या का आरोप लगाया था वहीं 27 साल तक पिता ने बेटे को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाई और 30 साल के बाद हथियारों के खिलाफ मुकदमा न्यायालय के आदेश पर आज दर्ज किया गया है।