सैलाना: सड़क पर टहल रहे युवक को नशे में धुत ऑटो चालक ने मारी टक्कर, प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर
रतलाम जिले का सैलाना क्षेत्र नशा और हादसे का पर्याय बन गया है।तेज रफ्तार वाहन और नशे में धुत चालक इन दिनों यमराज बने हुए हैं यही कारण है की लगभग प्रतिदिन सड़क हादसों की खबर मिलती रहती है इस कारण अब तक अनेक लोग अपनी जान भी गवां चुके है।नगर में शराब से लेकर मादक पदार्थों का चलन दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं ऊपर से तेज रफ्तार वाहन चालक बेखौफ इस कदर दौड़ते ह।