पानीपत: शगुन गार्डन के पास खड़ी गाड़ी से लाखों रुपए और जरूरी दस्तावेज चोरी, सीसीटीवी में कैद
देर रात पानीपत सैक्टर 25 स्थित शगुन गार्डन के बाहर खड़ी गाड़ी से 6.80 लाख रु केश, 1 आईपेड और जरूरी कागजात हुए चोरी, वीर जी कैटरर्स के मालिक परवीन अरोड़ा ने कहा केटर्स और गार्डन की पेमेंट गाड़ी में रखी हुई थी।रात्रि करीबन 3 बजे के करीब गाड़ी में केश लेने गया तो देखा गाड़ी का शीशा टूटा पड़ा है और केश का बैग नहीं है, पुलिस को सूचना दी गई , CCTV कैमरे में कैद