डुमरी: उपायुक्त ने छछंदो में सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का निरीक्षण किया
Dumri, Giridih | Nov 27, 2025 उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को डुमरी के छछंदों पंचायत एवं पीरटांड़ के बांध पंचायत में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह शिविरों का निरीक्षण किया। जानकारी अपराह्न करीब 5.45 बजे दी। उपायुक्त ने स्टॉलों का जायजा लिया, बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई तथा पौष्टिक आहार की सलाह दी।