धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पुलिस की कार्रवाई में दो जगहों से 15,250 मिलीलीटर अवैध शराब और 9,000 मिलीलीटर बीयर बरामद
बुधवार को मिली जानकारी अनुसार जिला कांगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से कुल 15,250 मिलीलीटर शराब बरामद की। खडौठ में अजय कुमार से 6000 मिलीलीटर देशी शराब व 9000 मिलीलीटर बीयर, जबकि बडोह बाजार में धर्मवीर से 5250 मिलीलीटर देशी शराब मिली। दोनों मामलों में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।