मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में खाद विभाग ने पकड़ी नकली पनीर फैक्ट्री, मामले में कार्यवाही को लेकर अधिकारी ने दी जानकारी
अधिकारी राजवंश ने बताया काशीपुर रोड पर एक ओमनी वैन पकड़ी गई जो रात के अंधेरे में जहरीला दूध-पनीर सप्लाई करने के मिशन पर निकली थी। वैन से रसायनों से भरी बोतलें, वनस्पति से भरे डिब्बे और खतरा बन चुकी क्रीम बरामद की गई। यह साफ था कि लोगों की सेहत को भारी नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री बड़े स्तर पर तैयार की जा रही थी। सभी रसायनों पर जांच का शिकंजा कस दिया गया है।