खरगौन: दिल्ली धमाके के बाद खरगोन में हाई अलर्ट, गायत्री मंदिर तिराहे पर बम निरोधक दल की सख़्त चेकिंग
खरगोन, मंगलवार शाम 7 बजे। दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत खरगोन शहर में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बम निरोधक दल ने मंगलवार शाम गायत्री मंदिर तिराहे पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई।