कामां: कामां पुलिस ने गांवों में दबिश देकर करीब एक दर्जन ठगों को पकड़ा, मचा हड़कंप
कामां थाना क्षेत्र के गांवों में पुलिस का चला ऑपरेशन एंटीवायरस ठगों में मचा हड़कंप पुलिस की कार्यवाही से लगातार साइबर ठग भूमिगत होते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार शाम 5 बजे पुलिस का ऑपरेशन एंटीवायरस चला आधा दर्जन गांवों में दबिश देकर एक दर्जन के करीब ठगों को पकड़ा है। पुलिस साइबर ठगीं के मामलों में पकड़े गए ठगों से पूछताछ कर रही है। कल होगा पूरे मामले का खुलासा।