खरगौन: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली में करोड़ों की चोरी का आरोपी गोगावां से गिरफ्तार
खरगोन। सोमवार दोपहर 5 बजे थाना गोगावां पुलिस ने दिल्ली में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी समीत पिता सुनार सिकलीगर (19) निवासी ग्राम उमटी, जिला बड़वानी को ग्राम सिगनूर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली में 21 लाख नगद व एक किलो से अधिक सोना चोरी किया था।