कोल: अलीगढ़ में गाड़ी बैक करते समय चालक की गलती से पीछे खड़ी महिला गाड़ी में दबकर घायल, गंभीर हालत में पहुँची अस्पताल
Koil, Aligarh | Nov 30, 2025 दरअसल पूरी मामला अलीगढ़ के थाना गोंडा इलाके के गांव शहरी मदनगढ़ी की है। जहां टाटा मैक्स पिकअप गाड़ी चालक के द्वारा गाड़ी को बैक करते समय चालक की गलती से पीछे खड़ी महिला गाड़ी से दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए आनन फानन में अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया।जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल महिला को प्राथमिक उपच