गौरीगंज: यातायात जागरूकता माह के आठवें दिन अमेठी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 175 वाहनों का चालान और ₹2 लाख 10 हजार का जुर्माना
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर अमेठी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “यातायात जागरूकता माह” के आठवें दिन शनिवार को जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने जहां वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले175 वाहनों का चालान करते हुए ₹2,लाख 10,000 रुपये का जुर्माना योजित किया।