चंदौसी: गांव मोहम्मदपुर काशी के जंगलों में पशुओं के चारे के लिए रखी पराली के ढेरों में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
गांव मोहम्मदपुर काशी में किसानों के खेत में रखी पशुओं का चारा हेतु पराली में बुधवार शाम 4 बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई आग इतनी भयानक लगी की हजारों रुपए का रखा पशु चारा पराली जल करके राख बन गई मौके पर ग्रामीण किसानों एवं क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई सूचना पर संभल के थाना बनिया ठेर की पुलिस एवं दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची