मेरठ: रिहायशी कॉलोनी में टायर गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप!
#Meerut #FireAccident #TyreGodownFire
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अवैध टायर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। गोदाम में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। #gbntoday #Meerut #FireAccident #TyreGodownFire #MadinaColony #LisariGate #BreakingNews #UttarPradesh #FireBrigade #LocalNews #Emergency #FireIncident #NewsUpdate #MeerutNews