घाटमपुर: घाटमपुर में तहसील दिवस पर कोटेदार की अनियमितता के आरोप सही पाए गए, कोटेदार का कोटा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया
डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को 12 बजे से तहसील घाटमपुर में ग्राम शीतलपुर के ग्रामवासियों द्वारा कोटेदार की अनियमितता की शिकायत पर की गई जांच में आरोप सही पाए गए। डीएम के निर्देश पर संबंधित कोटेदार का कोटा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। जांच में पाया गया कि कोटेदार द्वारा पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण मे हेराफेरी की जा रही थी।