इगलास: इगलास कस्बा में गाड़ियों की प्रेशर से धुलाई करने वाले एक व्यक्ति को करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत
Iglas, Aligarh | Sep 17, 2025 इगलास कस्बा में गाड़ियों की प्रेशर से धुलाई करने वाले एक व्यक्ति को जोरदार करंट लग गया आनन फानन में उसे अलीगढ़ के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कमरुद्दीन उर्फ लंबू पुत्र हामिद खान निवासी हैदरगंज शिवपुरी इगलास गोंडा रोड पर गाड़ी धुलाई की प्रेशर की दुकान चलाता था