पनागर: औरैया मटर मंडी की जमीनी हकीकत: दावों के बीच अव्यवस्थाओं का अंबार
मटर को लेकर औरैया में 17 करोड़ की लागत से तैयार की गई सर्वसुविधा युक्त मटर मंडी की जमीनी हकीकत व्यवस्थाओ के दावे और कुछ ही बयां कर रहे है।जहाँ मौके पर रविवार की दोपहर एक 1 बजे के करीब पब्लिक एप की टीम मौके पर पहुची जहा मटर लेकर आने वाले किसानो के लिए सुविधाओ की जो बात की जा रही थी वह नदारद दिखी चारो तरफ मंडी में गंदगी का अंबार लगा हुआ था।