रतनगढ़: रतनगढ में BJP कार्यालय में S I R प्रोग्राम के तहत BLA-2 को दी गई ट्रेनिंग
रतनगढ में भाजपा कार्यलय में शुक्रवार शाम SIR प्रोग्राम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के इस अभियान के बीकानेर संभाग के प्रभारी एडवोकेट सौरभ सारस्वत एंव पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि द्वारा, भाजपा के BLA-2 को ट्रेनिंग दी गई।