राजपुर: रजत जयंती के मौके पर बुढाबग़ीचा की कदम बाई को मिला पक्का मकान, सरपंच ने कराया गृह प्रवेश
बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत बूढ़ा बगीचा में आज 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक परिवार को खुशियों की बहार मिल गई। पीएम आवास योजना के तहत इस परिवार को पक्का मकान मिला है और आज उनका गृह प्रवेश कराया गया। आज दिन शनिवार 1 नवंबर 2025 को शाम तकरीबन 4:00 बजे मीडिया से बातचीत करते हुए गांव की सरपंच ने बताया कि हमारे ग्राम पं