मुरादाबाद: परी रेस्टोरेंट में लगी आग के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे वन मंत्री अरुण सक्सेना, कहा- आरोपियों को मिलेगी सजा
थाना कटघर इलाके परी रेस्टोरेंट में लगी आग के बाद आज वन विभाग मंत्री अरुण सक्सेना पीड़ित परिवार से मिलने के लिए परी रेस्टोरेंट पहुंचे जहां उन्होंने पूरे रेस्टोरेंट को देखा और पीड़ित परिवार से वार्तालाप भी की है। उनका कहना सरकार हर संभव पीड़ित परिवार की मदद करेगी। आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। इसमें आरोपी जाकिर हुसैन के बेटे उवैस ओर सुमेल है।