लखीमपुर: जिला कारागार में बंदी की मौत के मामले में परिजन शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े, गांव पहुंचते ही हुआ हंगामा
लखीमपुर खीरी जिले के जिला कारागार में बंदी सुरेश वर्मा की मौत के बाद जब शव उनके पैतृक गांव माधोपुरवा पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिवार का आरोप है कि सुरेश वर्मा को निर्दोष होने के बावजूद पुलिस ने सीमा देवी हत्याकांड में जबरन फंसाकर जेल भेजा था।