पिता की हत्या के मामले में फरार वारंटी को हैदराबाद से आते ही दीपका पुलिस ने दबोचा
Dipka, Korba | Nov 25, 2025 तीन माह पूर्व एक युवक ने मामूली बात को लेकर अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी थी और हत्या कर फरार हो गया था। जिसके खिलाफ वारंट जारी हो गया था, पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे वारंटी की सरगर्मी से खोजनबीन में जुटी हुई थी।