बांसी: किशोर न्यायालय बोर्ड ने पथरा थाना क्षेत्र के एक किशोर अपचारी को दहेज हत्या के मामले में सुनाई सजा
पथरा थाना क्षेत्र के निवासी एक किशोर अपचारी को दहेज हत्या के मामले में जेल में बिताई गई अवधि की सजा किशोर न्यायालय बोर्ड की न्यायाधीश स्वाती आनंद ने मंगलवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे सुनाई। किशोर अपचारी के विरुद्ध वर्ष 2020 में दहेज हत्या के मामले में धारा 398 ए, 304 बी भारतीय दंड विधान व 3/ 4 डीपी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था।