पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज-लहसुन के भाव और नई दरें सोमवार को जारी, आवक में तेजी
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को प्याज और लहसुन के नए भाव जारी किए गए। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने सोमवार शाम 5 बजे यह जानकारी दी। मंडी में प्याज की आवक 12,000 कट्टों की रही। हालांकि, अच्छी आवक के बावजूद प्याज के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है। वर्तमान में प्याज 5 रुपये से 6 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है।