राजनांदगांव शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा 23 मॉडिफाई सायलेंसर बुलेट चालकों पर कार्रवाई की है और चालकों पर 116000 रूपए जुर्माना किया गया है और जिले में बुलेट चालकों और शोरूम संचालकों से मॉडिफाई सायलेंसर का उपयोग न करने अपील की है और यातायात नियमों का पालन करने लोगों से अपील की गई हैं।