डोईवाला: डोईवाला कोतवाली पुलिस ने रेशम माजरी से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, चोरी की दो घटनाओं का खुलासा
डोईवाला पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तीन लाख से अधिक की ज्वैलरी, नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेशम माजरी से आरोपी गणेश गिरी को दबोचा। आरोपी नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।