सोनपुर: जिलाधिकारी ने परसा व सोनपुर डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया, गोगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव में बनेगा
Sonepur, Saran | Sep 17, 2025 बुधवार को12 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर नयागांव स्थित गोगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।विधानसभा चुनाव हेतु यहां सोनपुर व परसा के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया जाना है। इस दौरान उन्होंने अंकमिशंड ईवीएम भंडारित करने के लिए वेयर हाउस कमीशनिंग के लिए जगह तैयार मशीनों को रखने के लिए बज्रगृह डिस्पैच के लिए काउंटर पार्टी मिलान.