कामां: कामां में ट्रैक्टर की रोटर बेटर मशीन से तीन बाइक सवार टकराए, दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल होकर रेफर
कामां में डीग रोड स्थित ट्रैक्टर के रोटर बेटर मशीन से बाइक सवार 3 जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया गंभीर रूप से घायल 2 सगे भाइयों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में जुटी हुई है। भरतपुर न्यायालय में अपनी तारीख पेशी करके अपने गांव नंदेरा बाइक से लौट रहे थे तीनों घायल।मंगलवार शाम 6 बजे मिली जानकारी।