सिहोरा: देवरी पीपल में तेंदुए का आतंक, 15 दिनों से ग्रामीण दहशत में
वन परिक्षेत्र सिहोरा के मझौली सर्किल के अभाना बीट में तेंदुए का आतंक जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 15 दिन से तेंदुआ अलग-अलग गांव में विचरण कर रहा है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्राम देवरी पीपल, रोंसरा, जोली, खंदिंया, डुंगरिया, गौरहा और मौहसम के लोगों ने कई बार तेंदुए को खेतों और सड़कों के किनारे घूमते देखा है।