शामगढ़: बढ़ियापुणा गांव के पास 8 लाइन रोड पर पुलिया के पिलर से टकराकर एक व्यक्ति नीचे गिरा
शामगढ़ के नजदीक बढ़िया पुणा गांव के यहां पर 8 लाइन रोड के यहां बनी पुलिया से गुजर रहे ।बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति पुलिया के सेफ्टी पिलर से असंतुलित होकर टकराने की जानकारी मिली , संभवत उक्त अज्ञात व्यक्ति बाइक से उछलकर पुलिया के नीचे जा गिरा ,हालांकि अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। पुलिस इस घटना को लेकर जानकारी में जुटी, फिलहाल शव शामगढ़ अस्पताल लाया गया ।