हज़ारीबाग: हजारीबाग में सक्रिय यूट्यूबर वसूली गैंग, जनता से उगाही में जुटे, पुलिस ने शुरू की जांच
हजारीबाग जिले में सोशल मीडिया के नाम पर फर्जी पत्रकारिता का नया रूप सामने आया है। कुछ कथित यूट्यूबर खुद को पत्रकार बताकर आम नागरिकों, दुकानदारों और व्यापारियों से “समाचार दिखाने” या “वीडियो हटाने” के नाम पर वसूली कर रहे हैं, इस गिरोह की हरकतों से तंग एक भुक्तभोगी ने कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।