देवीपुर: बुढ़ैय नवान्न मेला में उमड़ी लोगों की भारी भीड़
बूढ़ैय नवान्न मेला में उमड़ी आज गुरुवार को सुबह 7:00 से ही माता बुद्धेश्वरी की पूजा अर्चना और मुंडन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी जो देर शाम तक जारी रहा वही इस अवसर पर यहां पहुंचे लोगों ने मेला का भी जमकर आनंद उठाया जहां बच्चे विभिन्न प्रकार के मनोरंजन और झूले का आनंद लिया वहीं लोगों ने लोहे से बने सामान की भी जमकर खरीदारी की और लोगों ने चार्ट