नागौर: नागौर के मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़ को करोड़ों की साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया
Nagaur, Nagaur | Sep 17, 2025 नागौर की मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़ को करोड़ों रुपए की साइबर ठगी के मामले में तीन और साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार शाम 7:00 बजे प्रेस नोट जारी कर इस कार्रवाई का खुलासा किया है। आरोपी आरएलपी पार्टी में भी रह चुका है और विधानसभा चुनाव मॆं नागौर से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था और आरएलपी छोड़ दी थी।