रोहतास: रोहतास में सड़क हादसा: मारुति कार अनियंत्रित होकर पलटी
Rohtas, Rohtas | Sep 16, 2025 रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर बाजितपुर बंजारी दुर्गा मंदिर के समीप मारुति कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार डेहरी की तरफ से आ रही थी और नोहटा की तरफ जा रही थी। हादसे में ड्राइवर और सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया।