बंगाणा: डुमखर में हिमाचल हैमर बॉल की टीम का चयन हुआ, यूपी में होंगे राष्ट्रीय मुकाबले
Bangana, Una | Nov 8, 2025 17 से 20 नवंबर को यूपी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर हैमर बॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश टीम का चयन कर लिया गया है। शनिवार को बंगाणा के डुमखर में ट्रायल की पूरी प्रक्रिया को संपन्न किया गया। हिमाचल हैमर बॉल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जगदीश सहोता ने ट्रायल में विभिन्न जिलों से आए खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।