भिनगा: साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु ASP ने गूगल मीट से भिनगा में सभी थानों की समीक्षा की, साइबर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने जनपद के सभी थाना प्रभारी, थानों पर नियुक्त साइबर सेल प्रभारी संग गूगल मीट से साइबर थाना भिनगा मे समीक्षा की।वहीं NCRP पोर्टल, JMIS पोर्टल, POS वेरिफिकेशन, MULE अकाउंट वेरिफिकेशन विषयों पर जानकारी दी तथा सभी को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। साइबर थाना का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया।