डुमरी: जामतारा ओवर ब्रिज के पास ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में ऑटो पलटने से 9 लोग घायल
Dumri, Giridih | Nov 10, 2025 जामतारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास सोमवार को यात्रियों से भरी ऑटो वाहन की पीरटांड़ से डुमरी जाने में ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसमें 6 महिला व 1 बच्चा सहित कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने ईलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। 5 घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया।अन्य घायलों का इलाज अपराह्न करीब 5 बजे अस्पताल में चल रहा था।